टोक्यो ओलिंपिक : कई खिलाडिय़ों ने बायो-बबल पर उठाए सवाल

टोक्यो ओलिंपिक होने में अब सिर्फ 2 महीने बचे हैं। इससे पहले टूर्नामेंट जमकर बवाल हो रहा है। जापान के लोगों ने ओलिंपिक का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। वहीं, अब खिलाड़ी भी लोगों के सपोर्ट में सामने आए हैं। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका के बाद जापान के ही केई निशिकोरी ने भी टूर्नामेंट को लेकर सवाल उठाए हैं।

निशिकोरी का मानना है कि टूर्नामेंट के दौरान करीब 10 हजार एथलीट और स्टाफ मौजूद रहेंगे। उनके लिए बायो-बबल तैयार करना आसान नहीं होगा। जापान में पिछले 10 दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

निशिकोरी ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी और लोकल ऑर्गेनाइजर्स इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक करा लेंगे। इससे हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। निशिकोरी ने साथ ही यह सवाल भी उठाया कि जब जापान के कई शहर स्टेट ऑफ इमरजेंसी में हैं, ऐसे में क्या ओलिंपिक कराना सही होगा?

यह भी पढ़ें-भारत के कई खिलाडिय़ों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, स्मृति मंधाना टीका लगवाने वाली पहली महिला खिलाड़ी