‘कानून के अवसर’ पर छात्रों को बताया कानूनी पेशा

एमयूजे द्वारा करियर कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन

जयपुर। फैकल्टी ऑफ लॉ, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) द्वारा हाल वर्चुअल माध्यम से ‘कानून में अवसरÓ विषय पर करियर कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में छात्रों को कॉर्पोरेट क्षेत्र में कैरियर के विकल्प और कानूनी पेशे में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवसरों से अवगत कराया गया। सत्र के वक्ताओं में एन.राजा सुजीत, साउथ इंडिया मजमुदार एंड पार्टनर्स के पार्टनर हेड, डॉ. मारिएटा साफ्टा, एसोसिएट प्रोफेसर ‘टीटू मैओरेस्कुÓ बुखारेस्ट यूनिवर्सिटी, लॉ ऑफ फैकल्टी (रोमानिया) सहायक मजिस्ट्रेट, रोमानिया के संवैधानिक न्यायालय और डॉट एयूजीनो डी ओरियो, जनरल डायरेक्टर, बायो फोरेंसिक रिसर्च सेंटर, इटली शामिल थे।
कॉन्क्लेव की अध्यक्षता प्रो. जी.के. प्रभु, अध्यक्ष, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, प्रो. एन.एन. शर्मा प्रो-प्रेसिडेंट मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, प्रो. नीतू भटनागर, रजिस्ट्रार मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, प्रो. जयराम ईआर डीन फैकल्टी ऑफ लॉ मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, प्रो. विजयलक्ष्मी शर्मा निदेशक फैकल्टी ऑफ लॉ मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, डॉ. सोनी कुलश्रेष्ठ एचओडी स्कूल ऑफ लॉ मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर और डॉ. किरण, सहायक प्रोफेसर फैकल्टी ऑफ लॉ, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत निष्ठा आचार्य द्वारा मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के बारे में परिचय देने के साथ हुई। स्वागत भाषण प्रो. जयराम ई.आर. डीन और प्रो. (डॉ.) विजयलक्ष्मी शर्मा निदेशक फैकल्टी ऑफ लॉ मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा दिया गया। इसके बाद वक्ताओं के सत्र के बाद कार्यक्रम का समापन प्रभप्रीत सिंह द्वारा प्रो. जी.के. प्रभु अध्यक्ष मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। साथ ही उन्होंने प्रो. एन.एन.शर्मा, प्रो-अध्यक्ष, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, प्रो. (डॉ.) नीतू भटनागर, रजिस्ट्रार मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, प्रो. (डॉ.) जयराम ईआर डीन फैकल्टी ऑफ लॉ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, प्रो. विजयलक्ष्मी शर्मा निदेशक फैकल्टी ऑफ लॉ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर और डॉ. सोनी कुलश्रेष्ठ, विभाग प्रमुख, स्कूल ऑफ लॉ, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बच्ची के दिमाग में लगाई सुनने-बोलने वाली मशीन