कल देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन बढ़ाने का कर सकते हैं ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का समय कल पूरा हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल की सुबह यानि कल 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कल लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का समय पूरा

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस बारे में चर्चा कर चुके हैं और ज्यादातर राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। पंजाब, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल पहले ही लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने पर राज्यों के बीच आम सहमति

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 2। दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर चुके हैं

देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढक़र 9,000 हजार से ऊपर पहुंच गया है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है।