टूलकिट विवाद: ट्विटर ने कर्मचारियों को लेकर जताई चिंता

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने टूलकिट विवाद के बीच अपने कर्मचारियों के लिए चिंता जाहिर की है। ट्विटर ने अधिकारिक बयान में कहा है कि भारत में हमें अपने कर्मचारियों की चिंता है। एक रिपोर्ट में ट्विटर की प्रवक्ता के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि फिलहाल हम अपने कर्मचारियों को लेकर हाल ही में भारत में हुई घटनाओं को लेकर चिंतिंत हैं।

इसके अलावा अभिव्यक्ति की आजादी के समक्ष खतरे की जो आशंका पैदा हुई है, उसे लेकर भी चिंतित हैं, जिसके लिए हम काम करते रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को मैन्युप्युलेटेड टैग देने के बाद दिल्ली पुलिस जांच के लिए ट्विटर के दफ्तर गई थी।

दिल्ली पुलिस, संबित पात्रा के ट्वीट को मैन्युप्युलेटेड टैग दिए जाने को लेकर जारी जांच के दौरान ट्विटर इंडिया के हेड को नोटिस देने वहां पहुंची थी। संबित पात्रा ने एक टूलकिट शेयर की थी और कहा था कि कांग्रेस कांग्रेस ने यह टूलकिट बनाई है जिसके जरिए मोदी सरकार को बदनाम करने का काम हो रहा है।