टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैण्ड ने जयपुर में आयोजित किया नेटवर्किंग सैशन

प्रमुख टूर-ट्रेवल्स व वैडिंग प्लानर्स एजेंसियों ने लिया भाग

जलतेदीप, जयपुर टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैण्ड (टीएटी) नई दिल्ली की ओर से जयपुर के जयमहल पैलेस होटल में थाईलैण्ड नेटवर्किंग सैशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टूर एंड ट्रेवल्स और वैडिंग प्लानर्स एजेंसियां शामिल हुई। कार्यक्रम में वचिराचै सिरिसुमपन, डायरेक्टर – टीएटी, नई दिल्ली ने कोविड काल में थाईलैण्ड में अपनाये जा रहे सुरक्षा तंत्र, हैल्थ प्रोटॉकोल के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि थाईलैण्ड के पर्यटन उद्योग में भारत का महत्वपूर्ण स्थान हैं। उन्होंने वर्तमान समय में थाईलैण्ड वीजा प्राप्ति के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि सब कुछ फिर से सामान्य की और लौट रहा हैं। 14 दिन की क्वारेंटीन अवधि को कम करने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि थाई सरकार इसके बारे में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर विचार कर रही हैं।

कार्यक्रम में पिंकी सुप्हवाडिप्रासीत (टीएटी- मार्केटिंग रिप्रेजेन्टेटिव) ने एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए थाईलैण्ड के पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा की। उन्होंने भारतीय विवाहों के लिए थाईलैण्ड में उपलब्ध समस्त सुविधाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में थाई एयरवेेेज जयपुर के अधिकारी दिनेश पारीक, शांग्रीईसो शिम्रए – मार्केटिंग ऑफिसर, टीएटी, नई दिल्ली व प्रेस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।