टूरिज्म फेरी क्रूज वाराणसी के रविदास घाट पहुंचा, 10 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

प्रसाद योजना के तहत यूपी टूरिज्म फेरी कू्रज रविवार दोपहर दो बजे से पहले ही वाराणसी के रविदास घाट पहुंच गया। पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दो मंजिला कू्रज की आगवानी की। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर और बलुआ गंगा के रास्ते कू्रज शनिवार को निकला था।

यह बलुआ से होते हुए आज दोपहर करीब 1:30 यहां पहुंच गया। कू्रज को 20 दिसंबर को ही काशी में आना था, लेकिन मौसम की खराबी और अन्य तकनीकी कई कारणों के चलते डेढ़ माह से भी अधिक समय लग गया। राजघाट पर जेटी आदि का अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण कर अन्य तैयारियों को भी परखा। यह क्रूज जल्द ही राजघाट से अस्सी तक चलेगा। 

रक्षा मंत्रालय के अधीन गोवा शिपिंग यार्ड में 10 करोड़ की लागत से कू्रज का निर्माण किया गया है। यह कू्रज अप्रैल में ही बनकर तैयार था, लेकिन कोरोना के चलते हैंडओवर होने में काफी देर हुई।

यह भी पढ़ें-ओवैसी भाजपा की बी टीम कहे जाने पर भड़के, किया पलटवार