कोरोना में गफलत: पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के गनमैन की नेगेटिव रिपोर्ट को बता दिया पॉजिटिव, मचा हडक़ंप

विश्वेन्द्र सिंह, Visvendra Singh
विश्वेन्द्र सिंह, Visvendra Singh
  • कोरोना जांच रिपोर्ट पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर उठाए सवाल
  • एसएमएस अस्पताल से आई हुई नेगेटिव रिपोर्ट्स को भरतपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा पॉजिटिव बता दिया
  • हैरानी की बात यह है कि मेरे सुरक्षाकर्मी एवं आरटीडीसी का स्टाफ पॉजिटिव बता दिया, जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे : विश्वेन्द्र सिंह

जयपुर । पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के गनमैन और आरटीडीसी कर्मचारी की कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट को रिकॉर्ड में पॉजिटिव बताने से हडक़ंप मच गया। इस पूरे मामले में भरतपुर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही सामने आई है। एसएमएस अस्पताल में जो कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव थी वह भरतपुर मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड में पॉजिटव हो गई। मंत्री के गनमैन की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना पर एकबारगी हडक़ंप मच गया लेकिन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने इसकी पड़ताल करवाई तरे मामला डेटा एंट्री की गलती का निकला। गलती पकड़ में आने के बाद सबने राहत की सांस ली।

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के गनमैन और आरटीडीसी कर्मचारी की कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट को रिकॉर्ड में पॉजिटिव बताने से हडक़ंप मच गया।

विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर उठाए सवाल, लिखा, निराशाजनक लापरवाही उजागर
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट करके और फेसबुक पोस्ट करके इस गफलत पर
सवाल उठाए हैैं। विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया, आज भरतपुर में कोरोना की सै पल जाँच को लेकर बहुत ही निराशाजनक लापरवाही उजागर हुई, जिसमें एसएमएस अस्पताल से आई हुई नेगेटिव रिपोर्ट्स को भरतपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा पॉजिटिव बता दिया गया, जिससे स पूर्ण जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया।

यह भी पढ़ें- विश्वेंद्र सिंह भारत अभियान के समर्थन में उतरे , गरमाई सियासत

यह भी पढ़ें-पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का डीग-कुम्हेर दौरा, अभद्रता करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश

हैरानी की बात यह है कि मेरे सुरक्षाकर्मी एवं आरटीडीसी का स्टाफ पॉजिटिव बता दिया, जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे, मैंने इसकी गहनता से जांच करवाई तब यह गड़बड़ी उजागर हुई।

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट करके और फेसबुक पोस्ट करके इस गफलत पर
सवाल उठाए हैैं।

यह भी पढ़ें- जोधपुर के मिर्ची बड़ा ने राजस्थान की सियासत में मचाया तूफान, विश्वेंद्र सिंह ने जताई गजेंद्र सिंह के साथ खाने की इच्छा

पहले भी सामने आती रही है इस तरह की चूक
कोरोना जांच रिपोर्ट के रिकॉर्ड में गफलत सामने आने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की गलतियां होती रही हैं,लेकिन मामला पर्यटन मंत्ररी के गनमैन से जुड़ा हुआ था इसलिए इस गलती पर हडक़ंप मचना स्वाभाविक था, क्योंकि अगर मंत्री के स्टाफ में किसी का कोराना पॉजिटिव पाए जाने से मंत्री सहित संपर्क में आए बहुत से लोगों को क्वारन्टाइन करना पड़ता। लेकिन क्रॉस चैक करने पर गलती पकड़ में आ गई और सबने राहत की सांस ली। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इस गलती पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।