टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की स्पेशल फाइनेंसिंग स्कीम, जानिए क्या है इसमें ख़ास

टोयोटा किर्लोस्कर,Toyota Kirloskar
टोयोटा किर्लोस्कर,Toyota Kirloskar

टोयोटा किर्लोस्कर वाहनों की सर्विसिंग के लिए ‘स्पेशल सर्विस स्कीम’ के अलावा बाय बैक्स और अन्य पेशकशों की घोषणा की

इस हफ्ते के शुरू में टोयोटा वाहनों की सर्विसिंग के लिए ‘स्पेशल सर्विस स्कीम’ की घोषणा करने के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज फाइनेंस स्कीम की घोषणा की। यह योजना 2020 के जून में नई कार खरीदने के लिए उलब्ध है। कंपनी ने इसका पूरा ब्यौरा साझा किया है। एक विशेष पेशकश के रूप में सभी टोयोटा बीएस6 मॉडल में फाइनेंस डील है जो 90 दिन तक के डेफर्ड (आस्थगित) ईएमआई भुगतान सुविधा के साथ मिलता है। यह पेशकश इस महीने की जाने वाली सभी खरीद के लिए है।

यह भी पढ़ें-टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दो नई सेवा पेश की

इसके अलावा, कंपनी ने यारिस और ग्लांजा मॉडल पर ऐश्योर्ड बाय बैक की भी घोषणा की है। अगर आपके पास गाडिय़ों के ये दो मॉडल्स हों तो कंपनी उन्हें वापस खरीद लेगी। भावी ग्राहकों को भुगतान में राहत की योजनाओं की पेशकश करने के लिए टीकेएम ने अपने फाइनेंस साझेदारों के साथ मिलकर काम किया है।

टोयोटा किर्लोस्कर वाहनों के सभी मॉडल अब शून्य डाउन पेमेंट के विकल्प के साथ मिलते हैं

कंपनी की गाडिय़ों के सभी मॉडल अब शून्य डाउन पेमेंट के विकल्प के साथ मिलते हैं। इसके अलावा, खरीदार अब ईएमआई योजना का लाभ उठा सकते हैं। शुरू के छह महीने के लिए यह टोयोटा के सभी मॉडल के लिए 899 रुपए प्रति लाख है।

यह भी पढ़ें- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आंशिक तौर पर खुदरा बिक्री और बिक्री के बाद के काम शुरू किए

अनूठी पेशकशों के बारे में बताते हुए नवीन सोनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विसेज, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, हमारी विाीय योजनाएं ग्राहकों की उभरती अपेक्षाओं से मेल खाने वाले अभिनव समाधानों की पेशकश करने की टीकेएम की कोशिशों के क्रम में हैं। जब अनिश्चितता का दबाव जारी है तो हम सभी कार खरीदारों को सहूलियत देना चाहते हैं ताकि वे पूरे परिवार की आवाजाही की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।