पूर्णिमा कॉलेज: रिसर्च एंड डवलपमेंट कल्चर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी,poornima university jaipur
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी,poornima university jaipur

जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से ‘डवलपिंग रिसर्च एंड डवलपमेंट कल्चर इन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स थ्रू प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग’ विषय पर एआईसीटीई एक्यूआईएस प्रायोजित छह दिवसीय शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इसके प्रतिभागियों को देश के आईआईटी व एनआईटी के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा विषय के बारे में जानकारी दी जा रही है। एआईसीटीई के डायरेक्टर (फैकल्टी डवलपमेंट सेल) कर्नल बी. वेंकट उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट थे, जबकि आईआईटी, दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. डी. पी. कोठारी गेस्ट ऑफ ऑनर थे।

इस अवसर पर मेजबान पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर महेश एम. बुंदेले, वाइस प्रिंसिपल पंकज धेमला, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. वीरेंद्र संगतानी, एसटीटीपी कॉर्डिनेटर डॉ. हिमानी गोयल शर्मा भी उपस्थित थे।

डॉ. डी. पी. कोठारी ने आज युवाओं में रिसर्च कल्चर की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। चीफ गेस्ट बी. वेंकट ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार हेतु एआईसीटीई एक्यूआईएस की वित्तीय योजनाओं की विस्तारपर्वूक जानकारी दी। डॉ. महेश एम. बुंदेले ने फैकल्टी मेंबर्स व स्टूडेंट्स को प्रेरित करने की महत्ता के बारे में बात की। डॉ. हिमानी गोयल शर्मा ने बताया शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और वैचारिक समझ विकसित करने के लिए एसटीटीपी की भूमिका को रेखांकित किया।