प्रदेश के 45,539 गावों में किसान आंदोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी : रामपाल जाट

जयपुर । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सभी किसान संगठनों एवं सामाजिक संगठनों को तैयारी में जुटने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कुंडली बॉर्डर पर देशभर के किसान संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है कि प्रदेश के 45,539 गावों में किसान आंदोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि किसान महापंचायत के आह्वान पर प्रदेश में कृषि कानूनों के विरोध में लगातार जागरण कार्यक्रम चल रहे हैं। बारां, टोंक, बूंदी, झूंझूंनू, सीकर, चित्तौडगढ़़, जयपुर, सहित सभी जिलों में जागरण अभियान चल रहा है। किसान महापंचायत की ओर से शांति अहिंसा और सत्य के आधार पर आन्दोलन चलाने का आग्रह किया है।