
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल।
उन्होंने कहा कि ममता की बौखलाहट पहले चरण की वोटिंग के बाद और बढ़ गई है। आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। हर तरफ भाजपा ही भाजपा है भाजपा की लहर है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है। कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी।
लेकिन पहले चरण जिस तरह की दमदार शुरुआत भाजपा ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है। बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा।
यह भी पढ़ें-एनसीपी चीफ शरद पवार की सर्जरी सफल रही, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की पुष्टि