पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा के अपने आलीशान रिजॉर्ट में रह रहे

व्हाइट हाउस छोडऩे के बाद फ्लोरिडा के अपने आलीशान रिजॉर्ट में रहने के लिए पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। यहां उनके पड़ोसियों ने लोकल काउंसिल के जरिए ट्रम्प को लीगल नोटिस भेजा है।

इसमें ट्रम्प पर 1993 का एग्रीमेंट तोडऩे का आरोप लगाया गया है। इस समझौते के मुताबिक, मार-ए-लेगो एक क्लब है और परमानेंट रेसीडेंस के तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

हालांकि, ट्रम्प के लिए यह मुश्किल बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर काउंसिल का फैसला उनके खिलाफ भी आता है तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसी मार-ए-लेगो से कुछ किलोमीटर दूर उनकी दो आलीशान मकान हैं।

यह भी पढ़ें-चीन ने पाकिस्तान के लिए दूसरा नौसैनिक लड़ाकू जहाज तैयार किया