ट्रंप ने आखिरकार मान लिया कि बाइडन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मिशिगन राज्य से बाइडन की जीत को प्रामाणिक न होने देने की कोशिशों के झटका लगने के बाद अंतत: इस राज्य ने डेमोक्रेट प्रत्याशी के जीतने की आधिकारिक पुष्टि कर दी। इसके अलावा पेनसिल्वेनिया राज्य की एक अन्य अदालत द्वारा भी ट्रंप के खिलाफ फैसला देने के बाद ट्रंप ने आखिरकार मान लिया कि बाइडन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए।

मिशिगन में बाइडन के 1.54 लाख मतों से जीतने की प्रामाणिक पुष्टि होने व पेनसिल्वेनिया में अदालती फैसले के बाद ट्रंप के पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा था। ऐसे में ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि सत्ता हस्तांतरण की निगरानी करने वाली संघीय एजेंसी जीएसए (जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन) प्रमुख एमिली मर्फी को ‘वो चीजेंÓ करनी चाहिए जो जरूरी हैं। जीएसए ने जो बाइडन को विजेता के तौर पर स्वीकार कर लिया है। बाइडन 20 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे।

हालांकि ट्रंप ने अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है। साथ ही ट्रंप ने न तो औपचारिक तौर पर हार स्वीकार की और न ही बाइडन को बधाई दी। लेकिन सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार होने का सीधा संकेत है कि ट्रंप को अब व्हाइट हाउस छोडऩा पड़ेगा। अमेरिकी खुफिया एजेंसी भी अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को सीधे तौर पर संवेदनशील सूचनाएं दे सकेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा, मैं जीएसए प्रमुख एमिली मर्फी और उनकी टीम को देश के लिए की गई कोशिशों व लगन के लिए बधाई देता हूं। उनके साथ गलत बर्ताव हुआ। मैं नहीं चाहता कि यह अब जारी रहे। मैंने अपनी टीम से भी यही कहा है कि वे जीएसए की मदद करें। इसके बाद मर्फी ने कहा, हम नियम जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इनका पालन कैसे करना है। मुझ पर कोई दबाव नहीं आया है।

यह भी पढ़ें-दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाने के लिए पाकिस्तान में जल्द बनेगा कानून