ट्रंप पर आज पेश किया जाएगा महाभियोग

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस में महाभियोग पेश किया जाएगा। ऐसे में वह अमेरिका के ऐसे तीसरे राष्ट्रपति होंगे, जिन पर महाभियोग चलाया जाएगा। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू कराने को यूक्रेन पर दबाव डालने के लिए अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया।

हालांकि, ट्रंप ने कुछ भी गलत करने से साफ इनकार किया है। साथ ही डेमोक्रेट्स पर निराधार और राजनीति से प्रेरित आरोप लगाकर सत्ता से हटाने की साजिश रचने की बात कही है। कांग्रेस बुधवार को वोटिंग के बाद मामला सीनेट को भेज देगी प्रतिनिधि सभा या कांग्रेस बुधवार को आरोपों पर वोटिंग के बाद ट्रंप को पद से हटाने का मामला चलाने के लिए इसे सीनेट को भेज देगी।