टग ऑफ वार चैंपियनशिप का आयोजन, उद्घाटन मैच बीकानेर टीम विजय रही

नागौर। कस्बे के आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज प्रथम राज्य स्तरीय टग ऑफ वार चैंपियनशिप के तहत रस्साकशी सीनियर जूनियर सब जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नारायण बेनीवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोपा नेता रेवतराम डांग ने की। टग ऑफ वार के अध्यक्ष दारासिंह ने बताया कि ये खेल बहुत पुराना है ये खेल सबसे पहले देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन के दौरान खेला गया।

विधायक बेनीवाल में कहा कि खेल जो है वह जीवन में बहुत जरूरी चीज है अगर हम संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास की बात करें या शारीरिक, मानसिक उसके लिए खेल जो है बहुत जरूरी है। रालोपा नेता डांगा ने कहा की खेल से शरीर, मन और भावनाएं मजबूत होती है। मदन मोहन महासचिव एशियन टग ऑफ वार फेडरेशन, उपप्रधान राम सिंह बागडिय़ा, अनिल सैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी, राजूराम खदाव, पूर्व मूंडवा प्रधान मेघ सिंह गुर्जर, प्रेमराज सियाग नरेश डांगा मौजूद रहे।

पहले दिन की प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के भोजन की व्यवस्था खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की तरफ से भी की गई। संस्था के निदेशक एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नागौर के जिला अध्यक्ष माणक चौधरी ने बताया की उद्घाटन मैच बाड़मेर बीकानेर के बीच खेला गया जिसमें बीकानेर टीम विजय रही।

रोल। अलवर में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 19 आयु वर्ष छात्र वर्ग में नागौर ने जालौर को 19/6 स्कोर से हराया। दलाधिपति नरेंद्र डिडेल ने बताया कि 19 आयु वर्ष छात्र वर्ग का प्रथम मैच सोमवार को नागौर व जालौर जिले की टीम के बीच हुआ। जिसमें नागौर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जालौर को पछाड़ दिया। इस दौरान कोच ओमप्रकाश, कोच फतेहसिंह, टीम प्रभारी राजेश भाकर व खिलाडिय़ों ने खुशी जताई।

माही व योगिता का राज्य स्तर पर चयन

नागौर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) बख्त सागर की दो छात्राओं का जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन हुआ। खिलाडिय़ों के चयन होने पर प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा व स्कूल स्टाफ के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। टीम प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सोनिया ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली स्कूल टीम में से 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में माही सोनी और 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में योगिता गहलोत का चयन राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो स्कूल के लिए गर्व की बात है।

गत वर्ष भी स्कूल की एक बालिका ने राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में नागौर का प्रतिनिधित्व किया था। छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में स्टाफ के विमलेश व्यास, जगदीश मारूका, मीनाक्षी अरोड़ा, रूपसिंह सांखला, शिकुनराम चौधरी, बजरंग सांखला, रविन्द्र डिडेल, मुकेश शर्मा, नाथूराम चोटिया, संतोष मांजू, रेणु, विजयलक्ष्मी पारीक, सुरेंद्र मिर्धा, अविनाश मुथा, लीला देवी, संपत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-चेकपोस्टों पर पशुपालकों को कोविड जांच के बाद ही एंट्री