टिकटॉक: 45 दिन में सौदे को पूरा कर लेगा ट्विटर

Twitter is also in the race to buy Tiktok
Twitter is also in the race to buy Tiktok

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बैन लगाए जाने के बाद चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक अपना कारोबार बचाने की जंग लड़ रहा है। अब खबर आ रही है कि टिकटॉक अपना अमेरिकी कारोबार ट्विटर को बेच सकता है। इसको लेकर ट्विटर ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस से बातचीत की है। इस मामले से वाकिफ दो सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

विशेषज्ञों को टिकटॉक-ट्विटर डील पर संदेह: हालांकि, विशेषज्ञों ने टिकटॉक और ट्विटर डील पर संदेह जताया है। विशेषज्ञों का कहना है कि टिकटॉक को खरीदने के लिए ट्विटर वित्तीय रूप से सक्षम नहीं है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक यह निश्चित नहीं है कि टिकटॉक को खरीदने की होड़ में ट्विटर माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ देगा और 45 दिन में सौदे को पूरा कर लेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। यदि इस समय में सौदा नहीं होता है तो टिकटॉक को अमेरिका में पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा।

टिकटॉक को खरीदने की होड़ में ट्विटर माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ देगा और 45 दिन में सौदे को पूरा कर लेगा

टिकटॉक के खरीदने में माइक्रोसॉफ्ट फ्रंट रनर: टिकटॉक और ट्विटर में संभावित सौदे को लेकर प्रारंभिक स्तर पर बातचीत चल रही है। हालांकि, टिकटॉक को खरीदने में माइक्रोसॉफ्ट अभी भी फ्रंट रनर बना हुआ है। माइक्रोसॉ ट लंबे समय से टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने को लेकर बाइटडांस से बातचीत कर रहा है। माइक्रोसॉ ट के सीईओ सत्या नडेला टिकटॉक को खरीदने का ऑफर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: टिकटॉक को ट्रम्प की चेतावनी, अमेरिका 15 सितंबर के बाद बैन करेगा टिकटॉक

ट्विटर को जुटाना पड़ेगा निवेश: ट्विटर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 बिलियन डॉलर है। यह टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार के एसेट्स की वैल्यूएशन के बराबर है। ऐसे में यदि ट्विटर टिकटॉक को खरीदने को लेकर कोई सौदा करता है तो उसे बाजार से निवेश जुटाना पड़ेगा। 1.6 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यूएशन वाली माइक्रोसॉफ्ट के सामने भी ट्विटर कहीं नहीं ठहर पाता है। ट्विटर और टिकटॉक ने संभावित सौदे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अमेरिका ने पिछले सप्ताह ही दी बैन को मंजूरी: ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह ही टिकटॉक पर बैन लगाने को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक पर बैन लगाने वाले प्रस्ताव पर साइन कर चुके हैं। हालांकि, यह बैन 45 दिन बाद यानी 15 सितंबर से लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को इन 45 दिनों में टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार बेचने की मोहलत दी है। डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक को खरीदने को लेकर माइक्रोसॉ ट के प्रस्ताव का भी समर्थन कर चुके हैं।

लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत ने चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें टिकटॉक, वीचैट अलीबाबा गु्रप के यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज जैसे प्रमुख ऐप शामिल थे। इसके बाद सरकार ने पिछले महीने चीन के 47 और ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। यह पहले प्रतिबंधित किए गए ऐप के लोन थे। इस प्रकार भारत अब तक चीन के 106 ऐप पर प्रतिबंध लगा चुका है।