राजस्थान, अजमेर मूल के हैं ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल

जयपुर। दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ट्विटर के नये सीईओ नियुक्त हुए पराग अग्रवाल राजस्थान के अजमेर जिले में जन्मे हैं। पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ नियुक्त होने पर देश प्रदेश के साथ साथ अजमेर के लोग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुंबई में बीएमआरसी में कार्यरत पराग के पिता रामगोपाल अग्रवाल मूल रूप से अजमेर के हैं। लेकिन जॉब के चलते पराग के पिता मुंबई शिफ्ट हुए और वहीं रहने लगे। जबकि उनके दादा दादी अजमेर के धान मंडी क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। आपको बता दें कि पराग के दादा मुनीम का कार्य किया करते थे। आपको बता दें कि ट्विटर के सीईओ पद से जैक डॉर्सी के इस्तीफे के बाद पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है।

ट्विटर के सीईओ पद से जैक डॉर्सी के इस्तीफे के बाद पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है

माता-पिता का अजमेर में स्वागत करेंगे समाज के लोग

अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पराग अग्रवाल का जन्म 21 मई 1984 को राजस्थान के अजमेर शहर में जन्मे पराग के मां-बाप अजमेर आएंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके माता-पिता व परिवार के लोगों का 4 दिसंबर को स्वागत किया जाएगा।

आईआईटी बॉम्बे से लेकर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी तक का सफर

ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत पराग को अब सीईओ बनाया गया है। पराग अग्रवाल को अक्टूबर 2017 में ही ट्विटर का सीटीओ बना दिया था। आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी।

सैलेरी बनी चर्चा का विषय

पराग के सीईओ बनने के बाद लोगों के बीच उनकी सैलेरी चर्चा का विषय बनी हुई है। मंडे को फाइल हुए एसईसी डॉक्यूमेंट के अनुसार उनकी बेस सैलरी 1 मिलियन डॉलर(लगभग 7.5 करोड़ रुपये) होगी। वो कंपनी के बोनस प्लान का भी हिस्सा होंगे। टारगेट बोनस से उन्हें उनकी सैलरी का 150 परसेंट मिलेगा।  एक रिपोर्ट के अनुसार पराग अग्रवाल की नेटवर्थ 1.52 मिलियन डॉलर है।

दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ

माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में सुंदर पिचाई, अडोब में शांतनु नारायण, आईबीएम में अरविंद कृष्णा, VMWare में रघु रघुराम के बाद अब ट्विटर में पराग अग्रवाल सीईओ बने हैं।