शारीरिक शिक्षकों का दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन संपन्न

शारीरिक शिक्षकों का दो दिवसीय शैक्षणिक अधिवेशन शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ धनपत गुर्जर सदस्य जोधपुर बाल सरंक्षण आयोग रहे। अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि सयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभूसिंह मेड़तिया, दलीप सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय थे।

दो दिवसीय शैक्षणिक अधिवेशन में शारीरिक शिक्षको ने अपने ज्वलंत मुद्दों एवं खेल के उपकरणों व मैदानों से सम्बन्धित आने वाली समस्याओ पर विचार विमर्श किया। शारीरिक शिक्षको के प्रथम श्रेणी पदों की डीपीसी 2017 के बाद में अब माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी स्टाफिंग पेटर्न की मांग, कक्षा 10वी तक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की पाठ्य पुस्तक निशुल्क उपलब्ध करवाने, खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाने,राज्य के सभी जिला स्तर पर जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करवाने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करवाने, शारीरिक शिक्षा के समस्त उच्च पदों को पदोन्नति से भरे जाने, प्रतियोगिताओं के दौरान शारीरिक शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त करने की मांग सहित मांगों का ज्ञापन बनाकर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी को राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए सुपुर्द किया। मुख्य अतिथि डॉ गुर्जर ने कहा कि अनाथ व असहाय बच्चों की सहायता के लिए शारीरिक शिक्षकों को आगे आना चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शंभूसिंह मेड़तिया ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है शारीरिक शिक्षक संगठन को अपने हकों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की लंबित एसीपी, स्थायीकरण, प्रतियोगिताओं के दौरान कार्यमुक्ति से संबंधित आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। आए हुए अतिथियों का जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने स्वागत किया एवं अंत में जिलामंत्री जवाहर लाल सेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कोरोना काल के दौरान जो शारीरिक शिक्षक दिवंगत हो गए उनको मौन प्रार्थना के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में बख्साराम, प्रकाश भादू, किशन मेघवाल, यसपाल सिंह खींची लुंबाराम, अविनाश मेघवाल, रंजीत सांखला, महेंद्र जयपाल, रज्जाक मोहम्मद, बेला सैनी, सीमा, पुष्पा गहलोत, प्रवीणा गहलोत, अंजना सैनी, दिनेश डांगी, अविनाश ओटवाल, दिनेश गौड़, चेनाराम बिश्नोई, ओम प्रकाश बेनीवाल, पदम सिंह, राजेंद्र विश्नोई, रामकिशोर चोधरी, देवेंद्र चौधरी व समस्त शारीरिक शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर के चुनाव संपन्न, मूलचंदानी अध्यक्ष, वरदानी महासचिव