राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन भोला राम जी की देवरी रतकुड़िया में आज संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार एवं सरकार के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने के प्रस्ताव पारित किये गए। शिक्षक सम्मेलन का समापन संभाग संयोजक भंवर काला के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समापन सत्र के अवसर पर काला ने कहा कि शिक्षकों की ज्वलंत मांगों एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, स्थानांतरण में डिजायर प्रथा समाप्त करने, माध्यमिक शिक्षा में अविलंब स्टाफिंग पैटर्न जनरेट करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में संशोधन करने सहित 17 सूत्री मांगों के लिए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा घोषित 6 दिसंबर को हल्ला बोल रैली में बीकानेर निदेशालय पर भारी तादाद में शिक्षक पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे जिसमें जोधपुर से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षकों के पहुंचने का आह्वान किया गया।

जिलाध्यक्ष देवीलाल चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर सरकारें सार्वजनिक शिक्षा को कमजोर कर रही हैं जिसके विरोध में शिक्षकों को एकमत होकर विरोध करना चाहिए। संगठन द्वारा इस मौके पर दो प्रस्ताव पारित किए जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा कर्मचारी मांगों को लेकर आंदोलन तथा आगामी 1, 2 व 3 दिसंबर 2021 को प्रशासन गांवों व शहरों संग अभियान के बहिष्कार का समर्थन करना है। 1 से 3 दिसंबर तक कार्य का बहिष्कार करते हुए कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा उपखंड स्तर पर धरनो में सहभागिता करेंगे। ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे शिक्षकों पर ऑनलाइन कार्यों की बौछार की गई जिससे कक्षा शिक्षण में भारी बाधाएं उत्पन्न हुई है।

विभाग द्वारा कोई भी संसाधन शिक्षकों को उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं इसलिए ऑनलाइन कार्यों का ना केवल विरोध दर्ज करवाया जाए इसलिए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत विरोध स्वरूप समस्त विभागीय एवं सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने का आह्वान करेगा।

यह अभियान 30 नवंबर से ही शुरू कर दिया जाएगा व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने का समस्त शिक्षकों ने हाथ उठाकर दोनों प्रस्तावों को पारित किया गया इस दौरान संभाग सहसंयोजक त्रिलोक राम नायक ने मंच संचालन किया एवं संगठन के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के संयोजक भंवरलाल सिरोही, पूर्व जिलामंत्री ऋतुराज पारीक, सोनिया और ताज मोहम्मद खान, रघुनाथराम विश्नोई, मोहन राम थोरी, प्रबोधक प्रतिनिधि हनुमानराम बिश्नोई, जगदीश डाँगी, दयाल चौधरी, भोपालगढ़ के संयोजक गोवर्धनराम जाखड़, विनोद सारण, राजाराम लामरोड़, कचराराम दुकतावा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-जिले में वर्षा की संभावना, किसान खुले आसमान में अनाज न रखें