लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प, 20 जवान शहीद

भारतीय-चीनी सैनिक, indian-chinese army
भारतीय-चीनी सैनिक, indian-chinese army

नई दिल्ली। भारत-चीन बॉर्डर पर चीन ने अपनी दोगली नीति का सबूत एक बार फिर सबूत दिया है। दोस्ती का स्वांग रचाने वाले चीन ने भारत पर पीछे से वार करते हुए धोखेबाजी का सबूत दिया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक भारत और चीनी सेना के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं।

भारत और चीनी सेना के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। इनमें सेना के एक अफसर भी शामिल हैं।

सेना ने कहा है कि दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। सेना ने कोई संख्या तो नहीं बताई है लेकिन सैन्य सूत्रों के मुताबिक चीन के तीन सैनिक मारे गए हैं। यह घटना सोमवार रात को हुई है। 1975 के बाद बाद पहली बार एलएसी पर गोली चली है।

पिछले करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में तनाव चल जारी है। भारत की ओर से सडक़ निर्माण का काम किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बड़ी संख्या में चीनी सैनिक यहां आ गए थे।

यह भी पढ़ें-सिक्किम में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच झड़प, जवानों को मामूली चोट आईं

दोनों देशों में बातचीत चल रही थी। दोनों देशों के सेना के उच्च अधिकारी मौके पर बातचीत करके स्थिति को संभालने में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलावर को पठानकोट की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख: एलएसी के पास नजर आए चीनी हेलिकॉप्टर

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे घटनाक्रम पर एक हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई हैं। मीटिंग में तीना सेना प्रमुखों के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं।