
नई दिल्ली
अलीबाबा इनोवेशन इनिशिएटिव बिजनेस ग्रुप की ओर से विश्व के नंबर 1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजऱ और कंटेंट प्लेटफॉर्म यूसी ब्राउजऱ ने अपने 13 करोड़ यूज़र्स को उनके क्षेत्रीय भाषा में सेवा देने के उद्देश्य से एक इन ऐप यूसी लैंग्वेज फेस्ट लांच किया है। अपने यूज़र्स को समृद्ध गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने के लिए यूसी ने कई इन ऐप कस्टमाइज्ड गेम्स और गतिविधियां लांच की हैं जिनसे यूज़र्स लाखों रूपये जीतने में समर्थ होंगे। इस फेस्ट की थीम है बिकम टॉप डायलेक्ट एड्वोकेटर्स और यह 23 दिसंबर से शुरू होकर 2 जनवरी, 2020 तक चलेगा।
यूसी के यूज़र्स अपनी पसंदीदा भाषाओं- अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला और पंजाबी में इन गतिविधियां में हिस्सा ले सकते हैं। यूसी के यूज़र्स भारत की आभासी सैर कर सकते हैं और हर ठहराव पर अलग अलग स्थानीय भाषाओं का आनंद ले सकते हैं। यही नहीं, एक बार यूज़र्स के एक निश्चित बिंदु पर पहुंचने पर मजेदारी भाषाई नुस्खे और सूचना को भुनाया जा सकता है। इन गेम्स के साथ ही यूसी ब्राउजर नववर्ष पर प्रत्येक भाषा के लिए लकी विजेता की घोषणा करेगी और भाग्यशाली लोगों को यूसी की ओर से उपहार मिलेगा। यूसी के यूज़र्स अपने मित्रों और परिजनों को बधाई देने के लिए अपनी खास बोली में बधाई कार्ड भी तैयार कर सकते हैं और लोगों के बीच स्थानीय संस्कृति का संदेश फैला सकते हैं।
इस लैंग्वेज फेस्ट के बारे में यूसी वेब ग्लोबल के उपाध्यक्ष श्री हुआइयान यैंग ने कहा, ‘‘भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और हमें यहां सेवाएं देने में खुशी है। जिस भी भाषा में हमारे यूज़र्स चाहें, हम उस भाषा में सेवाएं देने को प्रतिबद्ध हैं और हम इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में और कंटेंट शामिल करने की प्रक्रिया में हैं। इस फेस्ट के जरिये यह पता लगेगा कि विभिन्न स्थानों पर पहुंचने पर भाषाओं का किस तरह से उद्भव होता है। हमारा लक्ष्य भारतीय यूज़र्स को अधिक स्थानीय और उनके मतलब के कंटेंट की पेशकश करना है। यूज़र्स अपने मित्रों और परिजनों के साथ इस छुट्टी के सीजन का आनंद उठा सकें, इसके लिए वे ईनाम भी जीत सकते हैं।
वर्तमान में, यूसी ब्राउजऱ 14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसके अपने कई चैनल है जिनके तहत मनोरंजन, स्पोट्र्स, शिक्षा, परोपकार और विभिन्न अन्य वर्गों को कवर किया जाता है। यूसी भारतीय बाजार को लेकर अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में और कंटेंट शामिल करने की प्रक्रिया में है।
यूसी ब्राउजऱ तेज डाउनलोडिंग और मोबाइल डेटा बचत के लिए एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरा है और चीन को छोडक़र दुनियाभर में इसके 1.1 अरब यूजर डाउनलोड हैं जिसमें से आधे से अधिक इंस्टॉल भारत से हैं।