उदयपुर चाकूबाजी, निगम ने हमलावर के घर नोटिस चस्पाया, घायल छात्र की हालत स्थिर

उदयपुर चाकूबाजी,
उदयपुर चाकूबाजी,

उदयपुर। उदयपुर में स्कूल में चाकूबाजी करने वाले आरोपी स्टूडेंट का आज एक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी का यह फुटेज शुक्रवार को हमले के बाद का है। इसमें वो स्कूटी पर भागते हुए दिख रहा है। घटना के 24 घंटे बाद शहर में हालात सामान्य हैं और बाजार भी खुल गए हैं। हालांकि, शहर में नेटबंदी है और स्कूल भी बंद हैं। इस बीच शनिवार सुबह करीब 10 बजे नगर-निगम प्रशासन ने हमलावर स्टूडेंट के घर पर नोटिस चिपकाया है। परिवार को मकान से संबंधित सभी दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।

उदयपुर चाकूबाजी,
उदयपुर चाकूबाजी,

वहीं, दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टूडेंट के बीच तीन-चार दिन से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। आरोपी स्टूडेंट की एक सोशल मीडिया चैट भी सामने आई है जिसमें वो दूसरे दोस्त के साथ हमले और जान से मारने की बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये चैट हमले से तीन दिन पहले की है। दरअसल, शुक्रवार सुबह शहर भट्टियानी चौहट्?टा के सरकारी स्कूल एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद शहर में तोडफ़ोड़ और आगजनी हुई थी। घायल छात्र की हालत स्थिर है। मुख्यमंत्री ने बच्चे के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम का चार्टर प्लेन से उदयपुर भेजा है।

आरोपी का घर वन विभाग की जमीन पर होने का दावा

उदयपुर चाकूबाजी,
उदयपुर चाकूबाजी,

हमलावर बच्चे का घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है। ऐसे में वन विभाग ने भी एक नोटिस घर पर लगाया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल और नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश मौके पर गए हैं।

बच्चे का अच्छे से अच्छा इलाज किया जा रहा है : आईजी

उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा शनिवा सुबह शहर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे का अच्छे से अच्छा इलाज किया जा रहा है। राज्य सरकार इलाज की मॉनिटरिंग कर रही है।

शहरी इलाकों में नेटबंदी, स्कूल बंद

संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में उदयपुर शहर, बेदला, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, ढीकली, भुवाणा आदि क्षेत्रों में नेटबंदी लागू रहेगी। जिला कलेक्टर ने शुक्रवार रात करीब 12 नगर-निगम व प्राधिकरण क्षेत्रों में आने वाले स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए है। इस बीच देर रात तक दोनों पक्षों से समझाइश की गई।

8 घंटे बाद पकड़ा गया आरोपी स्टूडेंट

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी छात्र स्कूटी में चाकू रखकर लाया था। इस घटनाक्रम के बाद हिंदू संगठनों ने उदयपुर शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल एरिया के बाजार बंद करवा दिए गए थे। कई इलाकों में तोडफ़ोड़ और आगजनी हुई है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने भारी बारिश में किया जयपुर शहर का सघन दौरा