यूईएफए यूरो कप का 11 जून से होगा आगाज, खिताब बचाने उतरेगी रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम

11 जून से यूईएफए यूरो कप 202१ का आगाज होने जा रहा है। इसे यूईएफए यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप और यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है। इस टूर्नामेंट का आगाज 1960 में हुआ था और यह हर 4 साल पर खेला जाता है।

हालांकि, 2020 में इसे कोरोना के चलते एक साल पोस्टपोन करना पड़ा। फीफा वल्र्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा महत्व है और इसलिए इसे मिनी वल्र्ड कप भी कहा जाता है। यूरोप के दिग्गज देश इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं।

अब तक इस टूर्नामेंट को ज्यादा से ज्यादा 2 देशों ने होस्ट किया है। 60 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 11 देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

इनमें अजरबैजान, डेनमार्क, इंग्लैंड, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड्स, रोमानिया, रूस, स्कॉटलैंड और स्पेन शामिल हैं। टूर्नामेंट में 24 टीमें खेलेंगी। 11 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा। स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल खिताब बचाने उतरेगी। 2016 में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

यूरो 2020 का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे एक साल टाल दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी इसे यूरो 2020 ही कहा जा रहा है। ये फैसला यूईएफए की कार्यकारी समिति ने पिछले ही साल एक बैठक के बाद ले लिया था। दरअसल, 1960 में यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ था। 2020 में इसके 60 साल पूरे हुए थे।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दुबई में कार रेसिंग का लुत्फ उठाया, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद डिलीट की