जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला जन अभाव एवं सतर्कता समिति की बैठक हुई आयोजित

अलवर। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर पहाडिया की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में रखे गए 77 प्रकरणों पर विचार विमर्श कर तत्काल 31 प्रकरणों को निस्तारित कर परिवादियों को राहत प्रदान की। उन्होंने वी.सी के माध्यम से जुडे समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि आमजन की परिवेदना प्राप्त होते ही उसका निस्तारण करें। इसमें लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने परिवादियों की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों से एक-एक प्रकरण पर गम्भीरता से चर्चा कर प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण उनके स्तर पर हो सके उसे त्वरित निस्तारित करें। यदि प्रकरणों का निस्तारण उच्च स्तर से होना है तो संबंधित अधिकारी को प्रकरण प्रेषित करें तथा परिवादी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की नियमित बैठक करें। सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। नियमित बैठक नहीं करने के स्थिति में संबंधित उपखण्ड अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अलवर शहर के हिन्दूपाडा निवासी वरिष्ठ नागरिक सत्यवती देवी की जमाबंदी दुरूस्त कर पट्टे जारी करने के पुराने प्रकरण का निस्तारण बैठक में होने पर अभिभूत सत्यवती देवी ने जिला कलक्टर को आभार स्वरूप पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया।

सत्यवती देवी ने कहा कि जिला कलक्टर पहाडिया ने मेरे प्रकरण को गम्भीरता से लेकर प्रकरण के निस्तारण में तेजी लाए जिसके परिणामस्वरूप नगर परिषद आयुक्त ने मुझे मेरे निवास स्थान का पट्टा जारी किया।

यह भी पढ़ें-बंद कमरे में बनाई गई नई शिक्षा नीति रद्द हो : एसएफआई