दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सेमिनार के फोल्डर का विमोचन
जयुपर। कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में 26 और 27 सितंबर 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसके फोल्डर का विमोचन कुलपति डॉ बलराज सिंह ने किया। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय “डिजिटल वातावरण में सूचना और ज्ञान प्रणाली में उभरते रुझान” विषय पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के सहयोग से कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय एवं कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। इस सेमिनार में देश के ख्याति प्राप्त पुस्तकालय जगत के पुस्तकालयाध्यक्ष, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, वैज्ञानिक एवं रिसर्च छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगी ।
राष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश के ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष भाग लेंगे
कुलपति डॉ बलराज सिंह ने बताया कि इस प्रकार के सेमिनार के माध्यम से उच्च गुणवत्ता युक्त रिसर्च करने में सफलता मिलेगी। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ एम आर चौधरी ने बताया की छात्र छात्रों के लिए डिजिटल युग में यह सेमिनार बहुत ही कारगर साबित होगी एवं साथ ही नए रिसर्च आर्टिकल ढूंढने में छात्रों को मदद मिलेगी । सेमिनार के आयोजक डॉ एल आर यादव ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में नवीनतम तकनीकी रिसर्च का प्रेजेंटेशन का आयोजन किया जाएगा जिससे छात्र-छात्राओं को नई रिसर्च करने में मदद मिलेगी
सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ चरत लाल बैरवा ने बताया कि उच्च गुणवत्ता युक्त संपादकीय पुस्तक का प्रकाशन भी किया जाएगा जिसमें देश में ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों एवं छात्र-छात्राओं के उच्च गुणवत्ता युक्त शोध पत्रों को इस बुक में समाविष्ट करवा कर प्रकाशित किया जाएगा। डॉ बैरवा ने बताया की शोध सारांश भेजने की अंतिम दिनांक 15 सितंबर 2024 रहेगी। इस विमोचन के दौरान डॉ बी एस बधाला, डॉ राजेश सिंह, डॉ हिना सहीवाला सहित 13 कॉलेज की सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे ।