पाकिस्तान में जर्नलिस्ट से अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की, इमरान सरकार पर लगा पत्रकारों की आवाज दबाने का आरोप

पाकिस्तान में आम लोगों के साथ-साथ अब पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं। बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट असद अली तूर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

हमलावरों ने इस्लामाबाद में असद के घर में घुसकर उनसे मारपीट की। उनके एक दोस्त ने बताया कि असद को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वे पाक सेना के आलोचक रहे हैं। इसलिए वे हमेशा से सेना के निशाने पर रहते हैं।

इस बीच वहां के मानवाधिकार संगठनों ने इमरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार साइबर क्राइम नियमों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। उनका मकसद सिर्फ पत्रकारों की आवाज को दबाना है।

असद अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के आर्मी इस्टैब्लिशमेंट के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। पिछले साल यानी 2020 में उन पर साइबर क्राइम के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। उन पर पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश रचने के आरोप भी लगे थे।

यह भी पढ़ें-16 जून को जिनेवा में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन रूस के राष्ट्रपति पुतिन से पहली बार मुलाकात करेंगे