अनियंत्रित होकर डंपर पुलिस चौकी में जा घुसा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

भिवाड़ी। जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के टपूकड़ा में मंगलवार को एक बार फिर अनियंत्रित डंपर हाईवे पर स्थिर पुलिस चौकी में जा घुसा। हादसे में पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गया।

टक्कर मारकर डंपर पलट गया। इससे पहले शुक्रवार को भी ऐसा ही हादसा चौकी से महज 100 मीटर दूर कजारिया कंपनी के गेट पर हुआ था। इसमें एक डंपर कंपनी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया था। उसमें भी एक व्यक्ति की जान बच गई थी।

टपूकड़ा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे रोड पर स्थित कजारिया पुलिस चौकी पर अल सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। घटना के वक्त चौकी में मौजूद एक पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मेगा हाईवे रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को क्रेन की मदद से रोड से हटवाया व जब्त किया।

घटना के समय चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी सिकंदर बाल-बाल बचा। गनीमत रही कि हादसे के समय चौकी के अन्दर अन्य पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा अनहोनी हो सकती थी। टपूकड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में डंपर चालक को झपकी लगना का मामला सामने आ रहा है।

शुक्रवार को भी हुआ था हादसा

इससे पहले शुक्रवार को टपूकड़ा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे रोड पर कजारिया कंपनी के सामने तेज गति से आते एक डंपर ने पहले कैंटर को टक्कर मारी। उसके बाद कंपनी का गेट तोड़ते हुए गाड़ी अंदर घुस गई।

घटना के दौरान एक युवक डंपर के सामने आ गया। किस्मत अच्छी होने के कारण युवक बाल-बाल बचा। गनीमत रही कि हादसे के समय डंपर गेट तोड़कर खाली जगह की तरफ गया नहीं तो गेट के ऊपर मौजूद कई गार्ड चपेट में आ सकते थे।

यह भी पढ़ें-कबाड़ में पड़ी कारों में लगी भीषण आग, 25 कारें जलकर राख