सुनेल में इंदौर होलकर स्टेट की महारानी अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थापित कर किया अनावरण

सुनेल मे बस स्टेण्ड पर इंदौर होल्कर स्टेट की महारानी मां अहिल्याबाई की प्रतिमा को ग्राम पंचायत के द्वारा स्थापित किया गया जिससे सुनेल व आसपास के क्षेत्र के अपने आप पर गर्व महसूस होगा क्योंकि सुनेल के इतिहास में महारानी होल्कर का अहम योगदान रहा है अभी तक नई पीढ़ी को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन अब प्रतिमा लगने के बाद कई लोग इसके बारे में जानने लगे हैं आने वाली पीढ़ी भी अब इनके इतिहास को याद रखेगी।

गुरुवार को सरपंच सीमा कुमारी जयपुरी, सरपंच प्रतिनिधि बलराज जयपुरी एवं उपसरपंच जितेंद्र सिंह मण्डलोई द्वारा माँ आहिल्या बाई की प्रतिमा का अनावरण किया गया, सरपंच प्रतिनिधि बलराज जयपुरी ने कहा की सुनेल कस्बे के इतिहास मे माँ आहिल्या बाई की अहम् भूमिका रही है। कस्बे को आहिल्या माँ के नाम से ही जाना जाता है ऐसे मे प्रतिमा का अनावरण कस्बे के लिए एक उपलब्धि है।

इसी दौरान वार्ड पंच राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी तेज करण गोचर, रोजगार सहायक टीकम चंद मण्डलाई, जनपद ललित कुमार,तेज सिंह सिसोदिया, शिवकुमार गुप्ता, श्यामलाल गुर्जर, इक़बाल अंसारी,अशफाक मंसूरी,, विवेक राठौड़,कल्लू पठान, नाईद हुसैन,पिरु राणा, प्रेमचंद गुर्जर, अशोक नागर, चौथमल कुमावत, बालचंद मेहर सहित कई कस्बे वासी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-कोविड द्वितीय डोज के लिए महाअभियान 20 नवम्बर को