राजस्थान विधानसभा सत्र : कोटा में महिला पार्षद को थप्पड़ मारने की घटना पर हुआ हंगामा

कोटा में महिला पार्षद को थप्पड़ मारने का मामला शून्यकाल में विधानसभा में गूंजा। बीजेपी विधायक कल्पना देवी ने यह मामला उठाया। कल्पना देवी ने कहा कि एक महिला पार्षद को थप्पड़ मारे गए। एक महिला जनप्रतिनिधि ही अपनी बात नहीं रख सकती, यह कैसा लोकतंत्र है। महिला पार्षद को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो प्रमाण है।

महिला पार्षद आईजी के पास भी गई लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस मामले में बीजेपी विधायक मदन दिलावर सहित कई विधायकों ने बोलने की कोशिश की लेकिन स्पीकर ने बोलने की इजाजत नहीं दी।

इस पर कुछ देर के लिए सदन में तनातनी भी हुई। स्पीकर सीपी जोशी ने तल्ख लहजे में दिलावर से कहा, आपने ठेका ले रखा है क्या; आपको अनुमति नहीं दी जाएगी,यही हाल रहा तो मैं आपको किसी मामले में बोलने की इजाजत नहीं दूंगा।

कोटा के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में दिगम्बर जैन महावीर संस्थान को भवन निर्माण की स्वीकृति से जुड़े सवाल पर स्पीकर ने कांग्रेस विधायक भरत सिंह की आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया। भरत सिंह ने धर्म प्रचार के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में जमीन देने और विधायक फंड के पैसे का दुरुपोग करने का सवाल उठाया। स्पीकर ने आपत्ति खारिज की तो भरत सिंह ने यहां तक कह दिया, मैं मूर्ख नहीं हूं कि यहां सवाल लगाता, मामला अलग है।

सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि दिगम्बर जैन महावीर संस्थान को भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है, संस्थान को भूमि आवंटित नहीं की गई है। संस्था के प्रस्ताव पर सभागार निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

स्वामित्व पूरी तरह विश्वविद्यालय का ही रहेगा। विश्वविद्यालय को किसी भी आयोजन के लिए प्राथमिकता रहेगी। इस पर स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने कहा, यह कोई ज्यादा मोटा प्रश्न नहीं है, विश्वविद्यालय ऐसा कर सकते हैं। इस पर विधायक भरत सिंह ने कहा, इतना मूर्ख नहीं हूं कि मैं प्रश्न लगाता। मैंने सवाल ही इसलिए लगाया है कि संस्था को धर्म के प्रचार के लिए जगह दी गई।

यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चे को दिया जन्म