नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की मास्क वितरण वैन

  • मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवासन मंडल नि:षुल्क वितरित करेगा 1 लाख फेस मास्क
  • गत वर्ष भी आवासन मंडल ने वितरित किए थे एक लाख फेस मास्क
  • जयपुर में वैन का प्रतिदिन रूट चार्ट निर्धारित कर वितरित किए जाएंगे फेस मास्क
  • प्रदेश के अन्य शहरों में मास्क वितरण के लिए मंडल कार्यालयों में स्थापित किए जाएंगे मास्क वितरण कियोस्क

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को प्रात: 10.45 बजे अपने सरकारी निवास से राजस्थान आवासन मंडल की मास्क वितरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर शहर में इस वैन के माध्यम से और प्रदेश के अन्य शहरों में मास्क वितरण कियोस्क के माध्यम से मास्क वितरित किए जाएंगे।

धारीवाल ने आवासन मंडल के इस सामाजिक सरोकार के प्रयास को सराहा और कहा कि कोरोना काल में मंडल द्वारा आमजन को राहत देने के कई अभिनव कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी मंडल द्वारा एक लाख फेस मास्क वितरित किए गए थे, जिसके बाद अन्य नगर निकायों ने भी इसका अनुसरण किया। इसी तरह मंडल द्वारा ‘नो मास्क-नो एंट्री ‘ के प्रवेश द्वार बनाए गए थे, जिसके बाद अन्य नगर निकाय संस्थाओं ने भी इस तरह के गेट लगाए।

इस अवसर पर धारीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने पूरी तरह वैक्सीन की व्यवस्था की है, लेकिन इसके बावजूद हमें हमेशा मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना और हाथों को बार-बार धोने या सेनेटाइज करने जैसे कोराना प्रोटोकाल का पालन करना है। मंडल द्वारा 1 लाख मास्क जरूरतमंद लोगों को नि:षुल्क वितरित करने की पहल सराहनीय है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा गत वर्ष चलाए गए मास्क वितरण कार्य को काफी सराहा गया, कोरोना महामारी के द्वितीय चरण के प्रकोप को देखते हुए मंडल द्वारा पुन: 1 लाख फेस मास्क नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

इसके लिए जयपुर शहर में यह वैन विभिन्न स्थलों पर जाकर मास्क वितरित करेगी। इस वैन का नियमित रूट चार्ट तय होगा। इस रूट चार्ट की जानकारी मंडल के फेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेगी। आयुक्त ने बताया कि कोराना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के महत्व के प्रचार-प्रसार और मास्क वितरण के लिए विषेष रूप से वैन तैयार की गई है।

11 शहरों के मंडल कार्यालयों में स्थापित होंगे मास्क वितरण कियोस्क

राजस्थान आवासन मंडल द्वारा कोरोना महामारी से बचाव में राज्य सरकार के सहयोग हेतु एक मास्क आमजन में नि:शुल्क बांटने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, पाली एवं नागौर जिला मुख्यालयों स्थित राजस्थान आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त कार्यालयों/खण्ड कार्यालयों में नि:शुल्क मास्क वितरण कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। यह मास्क कार्यालय के बाहर आगुन्तकों को नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-खनन पट्टाधारकों को सुरक्षा मानकों की पालना के निर्देश : अग्रवाल