अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा-सभी विभागों में कम से कम 15 प्रतिशत एशियाई अमेरिकियों को देने का निर्देश दिया

अमेरिका में भेदभाव का शिकार हो रहे एशियाई मूल के लोगों की बेहतरी के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए आयोग बनाने जा रहे हैं। यह राष्ट्रपति को सलाह देगा कि सार्वजनिक, निजी और गैर-लाभकारी क्षेत्र मिलकर कैसे एशियाई समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं।

इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सभी विभागों में कम से कम 15 प्रतिशत एशियाई अमेरिकियों को जगह देने का निर्देश दिया है। वहीं, व्हाइट हाउस में एक वरिष्ठ संपर्क अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो इस समुदाय के लिए काम करेगा।

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के मामले बड़े हैं। बीते साल ऐसी 6,600 से घटनाएं हुई हैं। यही कारण है कि सरकार एशियाई-अमेरिकी समुदाय के खिलाफ पूर्वाग्रह और नफरत रोकने के लिए शोधकार्य की फंडिंग भी करने जा रही है।

संघीय कार्यक्रमों और योजनाओं को इस समूह तक पहुंचाने के लिए भाषा के जानकारों की भर्ती होगी। फिलहाल अमेरिका में नेशनल साइंस फाउंडेशन ऐसे 100 से अधिक कार्यक्रमों की फंडिंग कर रहा है। इस पर फाउंडेशन ने 238 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एशियाई अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने कहा, बाइडेन की पहल से प्रवासी समूह को ऐतिहासिक मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें-चौकसी के जल्द भारत प्रत्यर्पण की उम्मीदें बढ़ी, भारत ने प्रत्यर्पण के कागज डोमिनिका भिजवाए