अमेरिका सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन 27 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे

अमेरिका सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन 27 जुलाई को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग में ब्लिंकेन भारत में मानवाधिकार और पेगासस जासूसी के मामलों को उठाएंगे।

इसके साथ ही अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के परिणामों और टेरर फंडिंग के मामले में पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखने की जरूरत का मुद्ददा भी चर्चा का विषय रहेगा।

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के असिसटेंट सेक्रेटरी डीन थॉम्पसन ने शुक्रवार को बताया कि मैं ये पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि हम इन मामलों को जरूर उठाएंगे। और हम इस चर्चा को जारी रखेंगे।

खासतौर से पेगासस जासूसी मामले में सरकार की भूमिका को लेकर अमेरिका चिंतित है। यह ऐसी तकनीक के जरिए नागरिकों, सत्ता के आलोचकों और पत्रकारों की जासूसी कराने का मामला है, जो कानून के दायरे में नहीं आती।

यह भी पढ़ें-पीओके में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, पीटीआई के 2 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या