चावल के पानी के इस्तेमाल दूर होंगे चेहरे के दाग-धब्बे

चावल का पानी
चावल का पानी

चेहरे पर दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और अनइवेन स्किन टोन जैसी समस्याएं खूबसूरती को प्रभावित कर सकती हैं। इन्हें दूर करने के लिए कई महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर आप नेचुरल और असरदार उपाय चाहते हैं, तो चावल का पानी एक बेहतरीन और असरदार तरीका हो सकता है। यह सदियों से एशियाई देशों, खासकर जापान और कोरिया में खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। चावल के पानी में मौजूद विटामिन-बी, सी, ई, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करके दाग-धब्बे कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं चावल के पानी के फायदों और सही इस्तेमाल के तरीकों के बारे में। चावल के पानी के इस्तेमाल दूर होंगे चेहरे के दाग-धब्बे

चावल के पानी के फायदे

चावल का पानी
चावल का पानी

दाग-धब्बे हल्के करता है- चावल के पानी में मौजूद फेरुलिक एसिड और एलेंटोइन स्किन को रिपेयर करता है, जिससे पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं। स्किन ब्राइटनिंग में मददगार- यह नेचुरल टोनर की तरह काम करता है और स्किन को गहराई से साफ करके उसे ग्लोइंग बनाता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन ब्राइट और इवेन टोन दिखने लगती है।
ऑयल कंट्रोल करता है- अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चावल का पानी सीबम प्रोडक्शन को बैलेंस करके चेहरे को फ्रेश और ऑयल फ्री बनाए रखता है।
स्किन को हाइड्रेट और नमी बनाए रखता है- चावल के पानी में एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और ड्राइनेस दूर करता है।
एंटी-एजिंग गुण- यह त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाकर फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा जवां और स्वस्थ दिखती है।

चावल के पानी का इस्तेमाल

फेस क्लींजर के रूप में- 1 कटोरी चावल को धोकर 15-20 मिनट के लिए साफ पानी में भिगो दें। अब इस पानी को छानकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। यह डेली क्लींजर की तरह काम करता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।
टोनर के रूप में- चावल के पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। रोजाना इसे चेहरे पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से टैप करें। इससे स्किन टाइट होगी, पोर्स छोटे होंगे और दाग-धब्बे हल्के होंगे।
फेस पैक में मिलाकर- 2 बड़े चम्मच चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल या चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें और फिर वॉश कर लें।
आइस क्यूब के रूप में- चावल के पानी को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज कर लें। इन आइस क्यूब्स से चेहरे पर मसाज करें। यह स्किन को टाइट करने, सूजन कम करने और ब्राइटनिंग में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : आरपीएससी के सदस्य पेपर लीक में शामिल, संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था : हाईकोर्ट