आदित्य नगर में वेक्शीनेशन शिविर 1000 लोगों को टीका लगाया

जोधपुर। नगर निगम जोधपुर उत्तर वार्ड संख्या 80 में पार्षद सुमन दिवराया के नेतृत्व में आदित्य नगर पार्क रॉयल्टी नाका बालसमन्द मण्डोर में वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया, जिसमें करीब 1000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

पार्षद सुमन दिवराया ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य नगर पार्क रॉयल्टी नाका बालसमन्द मण्डोर वेक्सीनेशन शिविर में करीब 1000 लोगों को वेक्सीन लगाई गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी व विशिष्ट अतिथि पार्षद मयंक देवड़ा, पार्षद महेश गहलोत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

दिवराया ने बताया कि यह शिविर रजिस्ट्रेशन द्वारा स्लॉट बुक नहीं कर पाने वाले असहाय, विकलांग विधवा बुजुर्गों की समस्या को ध्यान रखते हुए ऑन स्पॉट टिका बुक कर लगाया गए। शिविर में 1000+ लोगो को टीका लगाकर लाभान्वित किया गया। शिविर में बालसमन्द अस्पताल चिकित्सक डॉ. कवि वर्मा, पुखराज दिवराया, हाजी शकीर अली, मोहम्मद हुसैन, अशोक पटेल, जितेन्द्र कड़ेला, अक्षय दिवराया, दीपांशु बरसा, मेडिकल टीम से सुरेश सैन, कमलेश पुरी, अनीता सोलंकी, पूरण कवर, सुमित्रा देवड़ा, मनीषा कुमारी, संजू चौधरी, अनीता देवी, चांदनी, खोसलिया, बेबी, जसोदा, संजू, मनीष बिश्नोई, ओम प्रकाश प्रजापत, सुरेश चौधरी, रजत कच्छावा, अकरम खान, जहीर खान, आसिफ सोलंकी, पंकज राठौड़, मनीष कच्छावा, महिपाल कच्छावा, अभिषेक खिचड, मंगेश परिहर, अर्जुन प्रजापत , देवी सिंह भाटी, जयराज सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें-बिजली समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष, सरपंच प्रतिनिधि सहित सौ लोग बैठे धरने पर