मदरसा अंजुमन इस्लामिया के संस्थापक की बरसी पर लगाया वैक्सीनेशन शिविर

बारां। शहर में स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामियां के संस्थापक मरहूम मुंशी अब्दुल रजाक की 59वीं बरसी पर मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार और अंजुमन इस्लामिया सीनियर सैकंडरी स्कूल के सहयोग से मदरसे में कुरआन ख्वानी रखी गई।

कब्रिस्तान जाकर उनकी कब्र पर फातहा ख्वानी की। साथ ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया। मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष शेख बहादुर अली, अंजुमन सदर अब्दुल शकूर चिश्ती ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर में कोरोना से बचाव को लेकर प्रथम एवं द्वितीय डोज निशुल्क लगाई गई।

कार्यक्रम में मोहम्मद आसिफ व मोहम्मद आमिर, गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड के अधिकारी मोहम्मद हनीफ खान, फकीर मोहम्मद, जाकिर मंसूरी, शाहिद कुंडी, शैलेंद्र मेहता, शाहिद इकबाल भाटी, कन्हैयालाल चित्तौड़ा, अशरफ देशवाली, पार्षद जाकिर पठान, रशीद, अब्दुल कलाम चिश्ती, रईस अहमद, नासिर खान बंटी, मदरसे के प्रिंसिपल सादिक हुसैन, मोहम्मद अशफाक सफदर, मोहम्मद कलाम, रियाज खान एवं नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग किया।

यह भी पढ़े-कश्मीर में बढ़ती हिंसा का विरोध, आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन