वैलेंटाइन डे स्पेशल: प्यार का पर्व करीब, प्रमियों में उत्साह

Valentine

प्‍यार का त्योंहार यानि वैलेंटाइन डे करीब आ चुका है। इस प्यार के त्योंहार की शुरूआत सात दिन पहले ही शुरू हो जाती है। कपल्स को पूरे साल वैलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से शुरू हो गई है। वैलेंटाइन डे वीक के चलते बाजारों में रौनक बढ़ गई है। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। बता दें कि रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो प्रोपज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे से समाप्त होती है। प्रेमी जोड़ों के लिए इस वीक का हर दिन बेहद खास होता है।

आइए हम आपकों बताते हैं कि किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है…..

rose day
रोज डे
7 फरवरी से शुरू हुए इस इम्तिहान की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा है और आप उससे अभी तक अपना ये हाल नहीं बता पाए हैं तो आप इस दिन एक गुलाब के जरिए अपनी सारी बात कह सकते हैं।
Propose Day
प्रपोज डे
8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा प्यार है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन उन्हें प्रपोज कर ही डालिए। अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं।
chocolate day
चॉकलेट डे
चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है। स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है। 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।
teddy day
टेडी डे
दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है।
love
प्रॉमिस डे
प्यार करना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा इसे कठिन इसे बरकरार रखना है। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।
hug day
हग डे
12 फरवरी को ‘हग डे’ मनाते हैं। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है।
kiss day
किस डे
13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार का इजहार बिना शब्दों के करना हो तो इसके लिए एक प्यार भरा चुंबन ही बहुत काफी होता है।
Valentiness Days
वैलेंटाइन डे
भले हम प्यार रोज जताते हों, लेकिन उसका जश्न एक दिन तो मनाना बनता है। वैलेंटाइन वही एक दिन है। इस दिन प्रेमी जोड़े आपस में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जताते हैं। वहीं इस दिन को एंजोय करने के लिए वह अलग-अलग तरह की पार्टियों का भी आयोजन करते हैं।