सप्ताह के दूसरे दिन बाल गृहों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

गृहों में बालक-बालिकाओं को बाल फिल्म दिखाकर उत्साह बढाया

जोधपुर। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे बाल अधिकार सप्ताह 2021 के दूसरे दिन सोमवार को राजकीय व गैर राजकीय गृहों में निवासरत बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। वहीं बाल गृहों में प्रोजेक्ट के माध्यम से बाल फिल्म दिखाई गई।

सहायक निदेशक डॉ.बीएल सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मंचासिन अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं बालिकाओं द्वारा प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस मौके पर गृह के अधीक्षकों ने बाल अधिकार सप्ताह के उद्देश्य एवं आगामी कार्यक्रमों से अवगत करवाया।

गोकुलजी की प्याऊ स्थित किशोर गृह, मंडोर स्थित बालिका गृह, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के नवजीवन संस्थान, गंगाणी में स्थित संपर्क बाल विकास केंद्र, गायत्री नगर पाल रोड स्थित बाल बसेरा सेवा संस्थान सहित अन्य गृहों में निबंध, पोस्टर एवं रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम दिन सम्मानित किया जाएगा। किशोर गृह अधीक्षक मनमीत कौर ने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार दोपहर को किशोर गृह में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव प्रभात अग्रवाल के मुख्यअतिथि व वार्ड नंबर 73 नगर निगम उत्तर के पार्षद ओमप्रकाश भाटी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सहित विभाग के कार्मिक व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार आज पेट्रोल-डीजल पर स्टेट वैट घटाने की घोषणा कर सकती है, कैबिनेट की बैठक आज