जेडीए द्वारा 65 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र करवाए जायेंगे विभिन्न विकास कार्य

jda
jda

सड़क निर्माण नवीनीकरण एवं विद्युतिकरण

जयपुर। स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल की संकल्पना को मूर्त रूप देते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 65 करोड़ रुपये की लागत से आमजन की सुविधार्थ सुगम एवं सुदृढ़ सड़कें उपलब्ध करवाई जायेंगी।

जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा गणेश मंदिर चौराहे पर मैस्टिक डामरीकरण कार्य हेतु 32-65 लाख रुपये मालवीय नगर ए एवं डी ब्लॉक में सड़कों के नवीनीकरण हेतु 65-26 लाख रुपये जोन-2 के क्षेत्रधिकार में गणेश कॉलोनी एवं प्रताप नगर में कलवर्ट कार्य हेतु 14-97 लाख रुपये, सुभाष नगर योजना में 80 फीट बी-टी- रोड के नवीनीकरण हेतु 77-12 लाख रुपये विभिन्न कार्यों हेतु 88-32 लाख रूपये पेच रिपेयर कार्य हेतु 97-38 लाख रुपये एवं मुख्य सड़कों के नवीनीकरण हेतु 284-28 लाख रूपये के कार्य करवाये जायेंगे।  

जेडीए द्वारा जोन-5 क्षेत्र में विभिन्न सिविल कार्य हेतु 60-66 लाख रूपये सड़क निर्माण हेतु 99-16 लाख रुपये जोन-03  क्षेत्र में अमर जवान ज्योति स्मारक स्थल एवं वॉक-थ्रू म्यूजियम के संधारण हेतु 15-00 लाख रुपये जोन-04 में एयरपोर्ट एन्कलेव से तमरा गार्डन तक एवं अन्य 60 फीट सड़काें के सुदृढीकरण हेतु 38-26 लाख रूपये मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में सड़क मरम्तीकरण हेतु 147-12 लाख रुपये सिद्धार्थ नगर एवं तरूछाया नगर में सड़क नवीनीकरण कार्य हेतु 249-14 लाख रुपये, जोन-05 में देवीनगर व कटेवा नगर की आन्तिरक सड़कों के नवीनीकरण हेतु 64-94 लाख रुपये की लागत से कार्य करवाये जायेंगे।

जोन-06 में दादी का फाटक आरओबी से सीतावाली फाटक तक सड़क नवीनीकरण हेतु 330-00 लाख रुपये एवं पेच रिपेयर वर्क हेतु 174-82 लाख रुपये जोन-07 में चित्रकूट सेक्टर 1 से 06, 8, 10 में आंतरिक सड़कों के लिए 197-23 लाख रूपये, जोन-08 में पेच रिपेयर वर्क हेतु 47-79 लाख रुपये स्वर्ण विहार योजना में 48 मीटर एवं 12 मीटर बी-टी- रोड के कार्य हेतु 1122-93 लाख रुपये जोन-12 में कालवाड़ रोड से हाथोज करधनी विस्तार तक अप्रोच सड़क हेतु 276-27 लाख रुपये, आन्नद लोक आवासीय योजना प्रथम-द्वितीय एवं स्वप्न लोक योजना में अप्रोच सड़क हेतु 180-16 लाख रुपये जोन-13 में बस्सी एवं कानोता में सड़क निर्माण हेतु 108-11 लाख रुपये भानपुर से टोडामीना तक सड़क निर्माण हेतु 252-37 लाख रुपये भैंरू खेजड़ा से खोरा श्यामदास तक सड़क नवीनीकरण हेतु 154-11 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये जायेंगे।

पीआरएन दक्षिण में विभिन्न सिविल कार्य हेतु 79-58 लाख रुपये अनुमोदित योजनाओं में आन्तरिक सडक निर्माण हेतु 699-83 लाख रूपये जेडीए फ्लेटस में विभिन्न रख-रखाव कार्य हेतु 127-99 लाख रूपये के कार्य करवाये जायेंगे।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में विद्युतिकरण कार्य हेतु 551-04 लाख रुपये जेडीए भवन में रख-रखाव कार्य हेतु 4-37 लाख रुपये हाथोज विस्तार योजना में 33 केवी जीएसएस एवं चार्जिग फीडर हेतु 347-85 लाख रूपये गोकुल नगर योजना में विद्युतिकरण कार्य हेतु 73-75 लाख रूपये पृथ्वीराज नगर दक्षिण क्षेत्र में बिजली की लाईनों की शिफ्टींग कार्य हेतु 90-16 लाख रूपये एवं जेडीए की राजारामपुरा आवासीय योजना सीकर रोड में 33/11 केवी जीएसएस हेतु 304-33 लाख रूपये के कार्य किये जायेंगे।