अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेकेके में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

  •  7 और 8 मार्च को
  • – आर्ट कैम्प, सोवेनियर शॉप, बुक क्लब, पोएट्री रीडिंग सहित अन्य कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में हाल ही में लॉन्च किए गए ‘4-व्हीलर ड्राइव सिम्युलेटर’ का प्रदर्शन शामिल है जो कि महिलाओं के उपयोग के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर सोवेनियर शॉप और बुक क्लब भी लॉन्च होगा। इसके अलावा कलाकारों के लिए आर्ट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसमें कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला मुख्य अतिथि होंगे। जेकेके की महानिदेशक श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने आगे बताया कि, 8 मार्च की शाम को ‘वुमन राइटर्स बुक एग्जीबिशन एंड पोएट्री रीडिंग’ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ‘ओपन माइक सेशन’ का आयोजन होगा। साइंस पार्क, राजस्थान पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम का समापन ‘मांड गायन’ के प्रदर्शन के साथ होगा। ‘मांड’ राजस्थान की लोक गायन शैली है।

यह भी पढ़ें-चिकित्सा मंत्री ने किया एचडब्ल्यूसी पिंक रन एंड राइड पोस्टर का विमोचन