10 दिन में एमपी में नया सीएम !

Mp cm change
Mp cm change

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा का दावा

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज को 10 दिन में हटाए जाने और एमपी में नया सीएम बैठाने का दावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने किया है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को भाजपा की संसदीय बोर्ड से हटाने के पीछे भ्रष्टाचार को बताया है।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड से कुछ लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। इसमें शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी का नाम शामिल है। आप लोगों को जानकारी नहीं है कि पिछले कई दिनों से आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने अपनी खुली आंखों से देखा है कि शिवराज के राज में मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। कहीं बांध फूट रहा है, कहीं किसान दुखी हैं। और ये समझ लो कि आरएसएस के इशारे पर, मैं समझता हूं कि किसानों की हाय-कलाप मध्य प्रदेश लगी है, दस दिन से ज्यादा शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, मुख्यमंत्री बदला जाएगा। यानि एमपी में नया सीएम 10 दिन में ।

Mp cm change
Mp cm change

वहीं सज्जन सिंह ने नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड में शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि नितिन गडकरी दृष्टिकोण वाले नेता हैं बीजेपी में, जिसकी मैं तारीफ करता हूं। एक विजन वाले नेता हैं। ये व्यक्ति प्रधानमंत्री का मटेरियल है। इसलिए नरेंद्र मोदी साहब ने उन्हें हटवा दिया। उन्हें लगा कि ये मेरी कॉम्पीटिशन में है।