वेदांता एल्युमीनियम ने एक्सट्रूजन इंडस्ट्री के लिए पेश किए हाई-स्पीड बिलेट्स

भारत में एल्युमीनियम एवं इसके वैल्यू एडेड उत्पादों के सबसे बड़े उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने डाउनस्ट्रीम एवं एक्सट्रूजन इंडस्ट्री के अपने साझेदारों के साथ मिलकर वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर हुए कार्यक्रम के दौरान वैश्विक एक्सट्रूजन इंडस्ट्री के लिए हाई-स्पीड बिलेट्स लॉन्च किए हैं। इस दौरान ग्राहकों के बेहतर अनुभव के लिए अपनी कस्टमर टेक्निकल सर्विस सेल के तहत बिलेट एक्सट्रूजन पर कंपनी के वैश्विक विशेषज्ञों ने कई पहल के बारे में भी बताया।

वेदांता भारत में बेहतरीन गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम बिलेट का सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरर और निर्यातक है। इनका इस्तेमाल बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन, सोलर/नवीकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिकल और कई अन्य अहम उद्योगों में एक्सट्रूजन प्रक्रिया के माध्यम से होता है। एक्सट्रूजन वह प्रक्रिया है, जिसमें मैटेरियल को डाई के माध्यम से फिक्स्ड क्रॉस सेक्शन प्रोफाइल वाले उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इससे शानदार सर्फेस फिनिश भी तैयार होता है और डिजाइन की प्रक्रिया में भी सुगमता होती है।

हाई-स्पीड बिलेट्स वेदांता एल्युमीनियम के बिलेट पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं, जिन्हें सर्वोच्च इंजीनियरिंग दक्षता से तैयार किया जाता है। अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक टेक्नोलॉजी जैसे वैगस्टाफ हॉट-टॉप एयर स्लिप कास्टिंग सिस्टम (यूएसए) और हर्टविच कॉन्टीन्यूअस होमोजिनाइजिंग फर्नेस (ऑस्ट्रिया) का इस्तेमाल इन बिलेट्स को तैयार करने में होता है। वेदांता के हाई-स्पीड बिलेट्स की मदद से एक्सट्रूजन स्पीड को कम से कम 25 प्रतिशत तक या अन्य मानकों के आधार पर इससे ज्यादा भी बढ़ाया जा सकता है। श्रेष्ठ मेटलर्जिकल खूबियों के साथ इसमें प्रोसेस्ड कंट्रोल और ऑप्टिमाइज्ड केमिस्ट्री का इस्तेमाल होता है, जिससे ये बिलेट्स एक्स्ट्रूडेड प्रोफाइल की मजबूती से समझौता किए बिना स्पीड को बढ़ाते हैं। इससे प्रोसेस रिकवरी भी ठीक होती है और डाई ज्यादा समय तक चलती है।

प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए वेदांता लिमिटेड के एल्युमीनियम बिजनेस के सीईओ श्री राहुल शर्मा ने कहा, ‘हम सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम उत्पाद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही अपने ग्राहकों को उनके कारोबारी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए भी प्रयासरत हैं। हम बाजार की जरूरत और ग्राहक के अनुकूल समाधान देते हैं, जिससे उन्हें कारोबार को बढ़ाने में मदद मिले। आरएंडडी की शानदार क्षमता और वैश्विक विशेषज्ञता के दम पर हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर नए इनोवेशन के लिए उत्सुक हैं। हाई स्पीड बिलेट्स इस दिशा में हमारे नवीनतम उत्पाद हैं, जिन्हें कई इंडस्ट्री सेग्मेंट के लिए कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट सॉल्यूशन के तौर पर तैयार किया गया है।’

वेदांता की कस्टमर टेक्निकल सर्विस सेल मौजूदा व नए उत्पादों से ग्राहकों की गुणवत्ता व तकनीकी जरूरतों को पूरा करने पर फोकस करती हैं। वेदांता की कस्टमर टेक्निकल सर्विसेज सेल से जुड़े वैश्विक बिलेट एक्सट्रूजन एक्सपर्ट श्री जोनाथन पैंगबोर्न ने कहा, ‘वेदांता एल्युमीनियम की मैन्यूफैक्चरिंग व्यवस्था मजबूत और गुणवत्ता केंद्रित है। कस्टमर टेक्निकल सर्विस टीम को हमारी कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपनाने के लिए तैयार किया गया है, जिससे एक्सट्रूजन इंडस्ट्री की उभरती जरूरतों को पूरा किया जा सके। मैं वेदांता के वैल्यू एडेड सर्विस ऑफरिंग के तहत ग्राहकों के साथ गठजोड़ करने और उन्हें सर्वश्रेष्ठ तकनीकी समाधान देने के लिए प्रयासरत हूं।’

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुए भव्य समारोह में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 के प्रोग्राम की घोषणा