वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट से दी मात

मिताली की टीम ने लीग में पहली बार हरमनप्रीत की टीम को हराया

शारजाह। वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के आईपीएल में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट से हरा दिया। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने लीग में पहली बार हरमनप्रीत की टीम को शिकस्त दी है। इससे पहले टूर्नामेंट में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए। सभी में वेलोसिटी को हार मिली।

शारजाह में खेले गए मैच में सुपरनोवाज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में वेलोसिटी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 129 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। वेलोसिटी के लिए सुने लूस ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा सुषमा वर्मा ने 34 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 29 रन बनाए।

खराब शुरुआत के बाद जीती वेलोसिटी

वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 17 रन पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए। डेनिले वाइट और शेफाली वर्मा को अयाबोंगा खाका ने आउट किया। वाइट ने शून्य रन बनाए। वहीं, शेफाली 11 बॉल पर 17 रन ही बना सकीं। कप्तान मिताली राज भी खास नहीं कर सकीं और 19 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें शशिकला श्रीवर्धने ने शकीरा सैल्मन के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और सुषमा वर्मा ने चौथे विकेट के लिए 27 रन की पार्टनरशिप की। वेदा 29 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें राधा यादव ने चमारी अटापट्टू के हाथों कैच आउट कराया। आखिर में सुषमा वर्मा और सुने लूस ने 5वें विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई।

सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत ने अच्छी बैटिंग की

सुपरनोवाज ने 8 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर चमारी अटापट्टू ने 39 बॉल पर सबसे ज्यादा 44 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 बॉल पर 31 रन बनाए। वहीं, एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा जहांआरा आलम और लेग कास्पेरेक को 2-2 विकेट मिले।

अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी सुपरनोवाज

सुपरनोवाज को ओपनर अटापट्टू और प्रिया पूनिया (11) ने 30 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जहांआरा ने बड़े दो विकेट लिए। उन्होंने हरमनप्रीत को शिखा पांडे और चमारी अटापट्टू और वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच आउट कराया।