
नई दिल्ली। Vi ने महाकुंभ मेले के लिए ‘Vi Number Rakshak’ पहल की घोषणा की है। इसका मकसद महाकुंभ मेले में अपने परिवार और दोस्तों से बिछड़े लोगों को उनके जान-पहचान वाले लोगों के साथ मिलाना है। मेले में लाखों के लोगों के बीच अपनों को खोजना वाकई एक बड़ी चुनौती है, जिसे वीआई ने समझा और समाधान निकालने की कोशिश की है।
इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति अलग-थलग महसूस न करे, खासकर बुजुर्ग और बच्चे, जिनके पास मोबाइल फोन या डिजिटल डिवाइस नहीं है। पहले दिन की शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि 250 से अधिक लोग लापता हैं, जबकि 2013 के कुंभ मेले में लगभग 70,000 लोगों के खो जाने की सूचना मिली थी। इसी को देखते हुए वीआई ने इस सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है।
किन लोगों के लिए शुरू की पहल
‘Vi Number Rakshak’ पहल की खास बात है कि स्वामी रामानंद आचार्य शिविर अखाड़े के पास स्थित एक डेडीकेटेड बूथ बनाया गया है, जहां पवित्र रुद्राक्ष और तुलसी की माला से बनी ‘मनका’ की माला पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर उकेरे गए हैं। यह तीर्थयात्रियों को मोबाइल फोन या इंटरनेट एक्सेस पर निर्भर हुए बिना अपने प्रियजनों से फिर से जुड़ने में मदद करता है। यह पहल खासतौर पर उन लोगों की मदद करती है, जो डिजिटल डिवाइस के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।
सीमलैस कनेक्टिविटी के लिए बेहतर नेटवर्क
Vi ने त्रिवेणी संगम और आसपास के क्षेत्रों में अपने नेटवर्क के बुनियादी इंफ्रा को बढ़ाया है। कंपनी ने 30 नई नेटवर्क साइटें जोड़ी हैं। साथ ही जरूरी जगहों को कवर करने के लिए लगभग 40 मैक्रो और हाई-पावर्ड स्मॉल-सेल तैनात किए हैं।
इसके अलावा बैकहॉल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 32 किमी फाइबर लगाया गया है। ये स्पष्ट वॉयस कॉल, सुचारू वीडियो स्ट्रीमिंग और हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर सुनिश्चित करता है। यहां तक कि बहुत ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में भी। अपग्रेड को इवेंट के दौरान Vi यूजर्स के लिए सीमलैस कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।