पीडित वर्करों ने सैलरी दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व सीईओ को सौंपा ज्ञापन

ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज

बारां। ठेकेदार द्वारा दस माह की सैलरी नहीं देने पर परेशान होकर सभी पीडितों ने कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ से सेलरी दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से नियाना निवासी जितेंद्र मेहता, बारां निवासी वीरेंद्र कुमार, बडगांव निवासी सत्यनारायण सुमन एवं अंता निवासी जगदीश बैरवा ने बताया कि हमने जल जीवन मिशन के तहत आईएसए संस्था चाकसू जयपुर को पीएचईडी विभाग बारां के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन का कार्य किया था। हमने 17 मार्च से वर्तमान तक कार्य किया है।

इसके बावजूद ठेकेदार भरत मीणा व कल्याण सिंह द्वारा इन महीनों में एक बार भी हमें सेलरी नहीं दी है। ठेकेदार से सेलरी मांगने पर गाली-गलौच कर कार्य से हटाने की धमकी देता है। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है। इस संस्था ने हमें 12000 रूपए प्रति माह के हिसाब से देना स्वीकृत हुआ था।

ना ही कोई ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। पीडितों द्वारा अंता, मांगरोल, बारां में हर घर नल कनेक्शन में कार्य कर चुके हैं। इसके बावजूद ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते इन्हें सैलरी नहीं मिल पा रही है। पीडितों द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पीडितों ने जिला कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ से शीघ्र सैलरी दिलाने व ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की मांग की है। कांस्टैबल सुरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें-इंदिरा महिला शक्ति केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने में निभाए अहम भूमिका-जायसवाल