फिल्म खुदा हाफिज में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे विद्युत

मुंबई। अभिनेता विद्युत जामवाल जल्द रोमांटिक थ्रिलर फिल्म खुदा हाफिज में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक फारुक कबीर का कहना है कि फिल्म खुदा हाफिज के साथ विद्युत एक नए अवतार में नजर आएंगे।

 

इस फिल्म के साथ विद्युत पहली बार रोमांस-एक्शन शैली में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में अभी उतना अधिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। खुदा हाफिज साल 2020 के शुरुआती महीनों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक फारुक ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने विद्युत को अपनी जिंदगी में एक बेहद करीब दोस्त के रूप में पाया है।

 

प्रचलित अवधारणा के अनुसार, हमारी इंडस्ट्री में दोस्ती फिल्मों के रहने तक ही टिकती हैं, लेकिन विद्युत जामवाल के साथ मेरा रिश्ता ऐसा नहीं है, बल्कि काफी बेहतर है और ऐसा कई वजहों से है। उन्होंने आगे कहा कि एक अभिनेता के रूप में आप विद्युत जामवाल को एक अलग ही रूप में देखने जा रहे हैं और इस बार वह किसी एक्शन स्टार के अवतार में नजर नहीं आने वाले हैं।