ब्रिटेन में ही रहना चाहते है विजय माल्या, होम सेक्रेटरी के पास लगाई अर्जी

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन में रहने देने के लिए देश की होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल के पास अर्जी लगाई है। लंदन की हाईकोर्ट में माल्या के दिवालिया होने पर सुनवाई चल रही है। इसी दौरान उनके वकील ने यह जानकारी दी। माल्या अभी जमानत पर बाहर हैं।

भारत सरकार 65 साल के माल्या के प्रत्यर्पण के लिए कोशिश कर रही है। माल्या पर आरोप है कि उन्होंने किंगफिशर के 9,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज का जानबूझकर भुगतान नहीं किया है। यह एयरलाइंस 2013 में बंद हो गई थी।

माल्या के वकील फिलिप मार्शल ने हाईकोर्ट में कहा कि उनके (विजय माल्या) प्रत्यर्पण को बरकरार रखा गया है, लेकिन वह अभी भी यहां हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि होम सेक्रेटरी के पास एप्लाई करने का रास्ता बचा हुआ है।