विजय रूपाणी का इस्तीफा, यह है पर्दे के पीछे की असली कहानी

अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में सत्ता में उथल पुथल मची हुई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। अब मुख्यमंत्री का नया चेहरा कौन होगा इस बात की अटकलें तेज हो गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट में पिछले कई दिनों से सत्ता और संगठन में मतभेद की भी बातें भी सामने आ रहीं थीं।

विजय रूपाणी ने इस्तीफे के बाद कहा, गुजरात के विकास यात्रा में मुझे जो योगदान का अवसर मिला उसके लिए पीएम मोदी का आभारी हूं। गुजरात के विकास की यह यात्रा नए उत्साह और नए नेतृत्व के साथ आगे बढऩा चाहिए। बीजेपी की यह परंपरा रही है कि समय के साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं। जो पार्टी की ओर से दायित्व दिया जाता है कार्यकर्ता उसका पालन करता है।

अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी संगठन में काम करने की इच्छा जाहिर की है। जो भी मुझे दायित्व दिया जाएगा वह करूंगा। आपको बता दें कि 2016 में रूपाणाी ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चलाये गये पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद आनंदी बने पटेल को मुख्यंमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।