भर्तृहरि धाम स्थल पर गेट शिलान्यास पट्टी लगाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

अलवर। भर्तृहरी धार्मिक स्थल के प्रथम गेट पर विकास कार्य का शिलान्यास पट्टी का लगाने को लेकर बुधवार कोभर्तृहरी धार्मिक स्थल परिसर मे हनुमान मंदिर के समीप आसपास गांव के लोगों ने मीटिंग आयोजित कर पट्टी लगाने का विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना पूर्व विधायक जयराम जाटव एवं और भी बीजेपी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। वही 2 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा को लेकर भी मीटिंग के दौरान चर्चा की गई।

मीटिंग में ग्रामीणों एवं बीजेपी पदाधिकारियों ने आपस में चर्चा कर कलेक्टर को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा। जिसमें गुरुवार को आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर भरतरी गेट से शिलान्यास पट्टिका हटाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

गौरतलब है कि रविवार को श्रम राज मंत्री टीकाराम जूली ने भरतरी धार्मिक स्थल पर कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया था जिसमें उन्होंने रोड पर लगाए गए लाइटों का उद्घाटन पट्टिका भरतरी गेट पर लगाने को लेकर ग्रामीण रोड पर उतर गए और आज विरोध में मीटिंग का आयोजन किया।

इस मौके पर बीजेपी के पूर्व विधायक हेमसिंह भड़ाना व पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बताया कि गेट पर लगाया विकास पट्टी का ग्रामीणों ने विरोध कर रहे हैं जहां इस पट्टी को हटाई जाए इसको लेकर ग्रामीण और हम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा टला ट्रक पुल से नीचे गिरा