ग्रामीणों ने मंत्री जूली का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई की। इस दौरान सैकड़ों नागरिकों ने अपनी परिवेदनाऐं मंत्री जूली को दी।

उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर इनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक प्रकरण को गंभीरतापूर्वक गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से हल किया जाए। साथ ही समस्या के समाधान के लिए इसकी पूरी जानकारी भी परिवादी को देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य आमजनता की समस्या सुनकर उसका निराकरण करना है। नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बनने पर गांव गुजुकी,खानपुर जाट,ककराली,हाजीपुर व सालपुर के ग्रामीणों ने मंत्री जूली का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-पेड़ पौधों को कैसे सुरक्षा प्रदान की जाए जिला प्रमुख जी से चर्चा