विलग्रो ने आईपिच के चौथे संस्करण की घोषणा की

जयपुर के उद्यमियों को आवेदन के लिए आमंत्रण

जयपुर । भारत की गुलाबी नगरी और हेरिटेज पर्यटन गंतव्य जयपुर हाल ही के वर्षों में स्टार्ट-अप्सके लिए तेज़ी से उभरते हब के रूप में विकसित हुआ है। 2018 में शहर में देश के सबसे बड़े स्टार्ट-अप इन्क्युबेशन हब की स्थपना की गई, राजस्थान सरकार ने भी ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजऩेस’ के तहत इन नीतियों को सशक्त समर्थन प्रदान किया है।

इनोवेशन और उद्यमिता प्रणाली की बात करें तो जयुपर इसे बढ़ावा देने में हमेश से अग्रणी रहा है। हाल ही में जयपुर में बड़ी संख्या में सामाजिक स्टार्ट-अप और वेंचर्स का उद्भव हुआ है, जिनमें से ज़्यादातर उद्यम वंचित समुदायों की समस्याओं को हल करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं।

जयपुर एवं देश के अन्य हिस्सों में ‘प्रयोजन के साथ मुनाफ़े’ पर आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रास में देष की अग्रणी इन्क्यूबेटर्स में से एक विलग्रो ने अपने सालाना सोशल स्टार्ट-अप डिस्कवरी प्लेटफॉर्म आईपिच के चौथे संस्करण की घोषणा की है।

आईपिच 2020 देश के शीर्ष पायदान के इन्क्यूबेटर्स एवं निवेशकों को भारत के सबसे आधुनिक एवं प्रभावी स्टार्ट-अप्स के साथ जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सामाजिक उद्यमी एकमात्र आवेदन फॉर्म के ज़रिए वित्तपोषण, इन्क्यूबेशन एवं मेंटरशिप के लिए इस प्लेटफॉर्म से लाभान्वित होंगे। इसके लिये आवेदन की अंतिम दिनांक 30 सितम्बर 2020 है एंव आवेदन के लिए https://www.villgro.org/ipitch विजि़ट कर सकतें है।

आईपिच के फंडिंग पार्टनर, विभिन्न सेक्टरों जैसे कृषि, आजीविका, नौकरी सृजन, स्वास्थ्य सेवा एवं स्वच्छ उर्जा आदि में प्रोटोटाईप से लेकर राजस्व अवस्थाओं तक में निवेश करेंगे। इस साल आईपिच महिला उद्यमियों की पहचान एवं उन्हें फंड उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रित करेगा। चुने गए हर उद्यम को विभिन्न वित्तीय उपकरणों जैसे अनुदान, इक्विटी और ऋण के रूप में 2 करोड़ रु तक के ऋण समाधान या वित्तपोषण उपलब्ध होंगे।

इस साल आईपिच के फंडिंग पार्टनर हैं-उपाय सोशल वेंचर्स, बियॉन्ड कैपिटल फंड, टरविलिजर सेंटर फॉर इनोवेशन इन शेल्टर: हेबिटेट फॉर ह्युमेनिटी, शैल फाउन्डेशन और कैस्पियन डेब्ट।

इस पहल के बारे में बात करते हुए श्रीनिवास रामानुजन, सीईओ, विलग्रो इनोवेशन्स फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘कोविड-19 और देश में आर्थिक मंदी के परिणामस्वरूप, हम एक मुश्किल दौर से गुजऱ रहे हैं। अब देश को पहले से अधिक सामाजिक उद्यमियों की आवष्यकता है, जो अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए स्थायी एवं प्रत्यास्थ समाधान ला सकें। साथ ही, इन स्टार्ट-अप्स को तेज़ी से विकसित होने के लिए मार्गदर्शन और पूंजी की भी ज़रूरत होती है।

विलग्रो में हम हमेशा से ऐसे स्टार्ट-अप्स को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं, जो सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए आधुनिक, प्रभावी एवं बड़े पैमानेे के समाधान प्रस्तुत कर सकें। आने वाले समय में भी हम आईपिच जैसे प्लेटफॉम्र्स के ज़रिए उन्हें सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

पिछले तीन सालों मेें आईपिच को 3400 से अधिक आवेदन मिले हैं, यह मंच 23 स्टार्ट-अप्स को वित्तपोषण प्रदान कर चुका है और इसने तकरीबन रु 7.44 करोड़ की फंडिंग उपलब्ध कराई है।

इस साल के आईपिच केे लिए आवेदन 1 सितम्बर 2020 से शुरू होंगे और चुने गए उम्मीदवारों को अक्टूबर 2020 के अंत तक सूचित कर दिया जाएगा। वित्तपोषण प्राप्त करने वाले स्टार्ट-अप्स की अंतिम सूची की घोषणा मार्च 2021 में की जाएगी।

इस साल विलग्रो आईपिच के सभी उम्मीदवारों के लिए विशेष वेबिनार ‘पिचिंग टू परफेक्शन’ का आयोजन भी करेगा। उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित यह सेमिनार स्टार्ट-अप्स के लिए मददगार साबित होगी। वेबिनार का आयोजन हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में किया जाएगा और अंतिम वच्र्यु पिच से पहले चुने गए उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वर्चुअल पिच से पहले विलग्रो चुने गए उम्मीदवारों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करेगा, जिन्हें फाइनल पिच से पहले कोचिंग दी जाएगी जो सुनिश्चित करेगी की एलीवेटर पिच अपने आप में संपूर्ण है।
जयपुर, के उद्यमियों को आईपिच 2020 के लिए आवेदन क्यों करना चाहिए?

एक आवेदन फॉर्म उद्यमियों को निम्नलिखित से जोड़ता है:
निवेशक
: विभिन्न आकार और विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों के साथ जुडऩे का मौका, जिससे स्टार्ट-अप के लिए अनुकूल वित्तपोशक ढूंढने में मदद मिलेगी।

पूंजी: रु 15 लाख से रु 2 करोड़ तक का अनुदान, इक्विटी और ऋण
विकास के लिए सहयोग: साझेदार समूहों एवं संगठनों के माध्यम से इन्क्यूबेशन, तकनीकी सहायता और संरक्षण।